संवाददाता साईं अनिल वर्मा सारंगपुर ।
सर्वेयर संघ ने लोकल यूथ के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए शासन को जल्द कदम उठाने की मांग की है ।राजगढ़ जिले के सारंगपुर ब्लॉक में सर्वेयर संगठन संघ ने मंगलवार को तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार गोपालसिह चौहान को अपनी समस्याओं और मांगों
को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन सहित केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा । संगठन ने सरकार से लोकल यूथ को मानदेय,पहचान पत्र सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की प्रमुख मांगे रखते हुए अपील की है ।
ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के सर्वेक्षण कार्य जैसे डिजिटल क्रॉप सर्वे में फसल गिरदावरी कार्य वर्ष में तीन बार खरीफ/ रबी/एवं जायद) फसलों का सर्वे सारा एप्स के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है जिसका शासन स्तर से 8 रुपए प्रति सर्वे नंबर के हिसाब से भुगतान होना है ।
लोकल यूथ को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था लोकल युथ द्वारा सभी कार्यों को ईमानदारी के साथ पूरा किया गया। लेकिन अभी तक उन्हें मासिक मानदेय एवं पहचान पत्र नहीं दिए गए हैं ।’ई-केवाईसी और फॉर्मर आईडी बनाने जैसे कामों को रोक देंगे’ सर्वेयर संघ ने मांग की है कि सभी लोकल यूथ को पहचान पत्र जारी किया जाए, उनको नियमित मासिक मानदेय दिया जाए ,
लोकल यूथ सर्वेयर की नवीन भरती पर तत्काल रोक लगाई जाए, लोकल युथ सर्वेयर को शासन द्वारा पहचान पत्र आईडी कार्ड जारी किया, लोकल यूथ सर्वेयर की आईडी पर परिमार्जन,सीमांकन,एवं ROR,केवाईसी के विकल्प को जोड़े जाएं ताकि हम राजस्व कार्यो में और अधिक प्रभावशाली योगदान दे
सकें, फार्मर सहायक एमपी एप्स में किसानों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण तथा फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण के विकल्प को शामिल किया जाना चाहिए यह सब लोकल युथ सर्वेयर संघ द्वारा प्रमुख मुख्य मांगे है ।
संगठन का कहना है कि इन मांगों को अनदेखा किया गया तो वे मजबूर होकर ई-केवाईसी और फॉर्मर आईडी बनाने जैसे कामों को रोक देंगे। इससे सरकारी योजनाओं में देरी और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । सर्वेयर संघ ने प्रशासन से निवेदन किया
कि लोकल यूथ के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए जल्द ही उचित न्यायिक कदम उठाए जाएं ।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहें सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दिलीप नागर,सचिव घनश्याम बना, धर्मेंद्र श्रीवास्तव
, लेखराज नागर,रामभरोस नागर,अजय मालवीय,राजेश तंवर, गौरीशंकर भिलाला,रामबाबू भिलाला, पंकज वर्मा, राजेंद्र भिलाला, मनीष पाल, ईश्वर लववंशी, शुभम अमोदिया,रोहित नागर, ओमप्रकाश वर्मा, अभिषेक राठौर, दीपक मेवाडा,सचिन तिवारी, नंदिनी शर्मा
, रोहित मरमट, सुरेंद्रसिंह,रामबाबू राजपूत, सजन वर्मा, ईश्वरसिंह लववंशी, किरण सेन, पूजा लववंशी, सुनील लववंशी, पवन लववंशी सहित कई सर्वेयर उपस्थित थे ।*फोटो सहित :- नायब तहसीलदार गोपालसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए लोकल यूथ सर्वेयर*