कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर मालवा।
भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए ओम मालवीय का नगर में बस स्टैंड पर भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश बैरागी के नेतृत्व मे सरोफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष मालवीय ने कार्यकर्तृताओ से कहा की भाजपा के बूथ स्तर पर तैनात कार्यकत्ताओ के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करूंगा।
भाजपा की ताकत पोलिंग पर बैठने वाला प्रत्येक कार्यकता है। भाजपा कार्यकत्ता आधारित पार्टी है।स्वागत अवसर पर नीतीन परमार,किशोरसिंह गुर्जर,संजय पालीवाल,महेश शर्मा,भरत
प्रजापत,बग्दुराम चौहान,विजय रायकवार,लोकेश पालीवाल, सुरेन्द्र शर्मा,जीवन सौंलकी, राधेश्याम झाला,ध्रुव परमार आदि उपस्थित रहे। आज दिनभर जनपद पंचायत, जिला पंचायत
, नगरपालिका, सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के निवास पर जगह जगह आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष मालवीय का काफिला नगर में देरशाम तक चलता रहा।
26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India