गंजबासौदा जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्माहैडिंग—-
तापमान अधिक होने के कारण मरीजों की संख्या बड़ी।
गंज बासौदा नगर में आज तापमान अधिक होने के कारण उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बड़ी शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीज भारी संख्या में भर्ती किए गए अस्पताल के बीएमओ तिवारी जी ने बताया शादी का सीजन है सभी अपने खाने-पीने का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं शादियों में एक दिन पहले सब्जियां बनाई जाती है
और दूसरे दिन शादी में वही सब्जियां लोग खा रहे हैं जिससे कि बच्चों में डीहाइड्रेशन होने से उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है इस वजह से शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ रही है इससे इसके बचाव के कारण बीएमओ तिवारी जी ने बताया पानी
अधिक पिए व दूषित भोजन न करें अधिक तापमान होने के कारण गर्मी से भी अपना बचाव करें। इसके साथ-साथ अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था देखने को मिली मरीजो का इलाज सुचारू रूप से जारी है।बाईट— डॉ प्रवेंद्र तिवारी बीएमओ