दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेश मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वय श्री मुनेंद्र शेजवार के निर्देशन पर विकासखंड समन्वयक श्रीमती
ज्योति गोस्वामी के मार्गदर्शन पर, नवांकुर संस्था उन्नाव सेक्टर 4 ग्राम विकास प्रसफुटन समिति राजापुर, मकौनी भदेवरा द्वारा गांव के समीप हनुमान जी के मंदिर पर कुआं की सफाई की गई कुआं में पेड़ पौधे खड़े हुए थे उनको काटा गया पानी की सफाई की गई तत्पश्चात संगोष्ठी बैठक की गई बैठक में अयोध्या प्रसाद तिवारी ने बताया की पानी को
यदि हमने सुरक्षित नहीं किया और बर्बादी से होने से नहीं रोका तो हम 2040 तक पानी के लिए तरस जाएंगे क्योंकि पृथ्वी पर खारा पानी 71 परसेंट है और पीने योग्य पानी 3 परसेंट ही है, 90 दिनों तक हम सभी को प्रयास करना है की छोटे से लेकर बड़े तक शुरू से लेकर आखिरी छोर तक पानी बचाने की एक बहुत बड़ी मुहिम हमारे और आपके बीच में ऐसी कारगर हो कि वह कार्य हमारे
लिए प्रेरणादाई हो, इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी गिरवर राय कौशल पाठक समाजसेवी, बृजेश वर्मा, जगदीश राय, अयोध्या प्रसाद तिवारी, पंकज राय, रामस्वरूप पटवा, हरि अहिरवार, अरविंद शर्मा समिति अध्यक्ष ललउआ, राजकुमार विश्वकर्मा समिति अध्यक्ष पाराशरी, समिति सचिब संजय पटेल, उधम परिहार, सुल्तान परिहार, रवि चौबे, चिंटू तिवारी आदि उपस्थित रहे।