मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी की घोषणाकी लेकिन दुकानदारों ने इसका पालन नहीं कर रहे हैं सभी प्रमुख मार्गों पर दुकान खुली रही है और ग्राहकों की भीड़ रह रही है
नगर पंचायत रामकोला में शनिवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की है पर यहां की दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं है। जिलाधिकारी के आदेशों को दर किनार कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलकर अपना व्यापार कर रहे हैं।
साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार रोड़ मार्केट चौराहा सहित सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित दुकान खुली रह रही है हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ यह बता रही है कि दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी स्वीकार नहीं है जिलाधिकारी ने शनिवार को रामकोला नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी घोषित की है
हालात यह थी कि कोई व्यापारी या दुकानदार अपने रिश्तेदारी में या कहीं बाहर आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रामकोला मार्केट में रवि प्रोविजन बनवारी बाबू की पुरानी दुकान ही एक शनिवार साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान बंद रहता है।