मंडला मध्यप्रदेश स्वास्थ

मध्यप्रदेश में जुर्म का नंगा नाच जुर्म करने वालो के होसले बुलंद

कबीर मिशन समाचार। पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला

आखींर ये सरकार क्या कर रही हैं क्यों अपोजिट पार्टीया चुप बैठे हुऐ हैं, में पूछना चाहता हूं सत्ता में बैठे उन लोगों से क्या S.T. S.C. के लोग वोट देने तक सीमित है क्यों इनही के साथ जुर्म, अन्याय, अत्याचार होता हैं l मौजूदा शासन प्रशासन इसका जवाब दे, क्यों इन्ही के साथ यह नंगा नाच होता हैं l क्या इनको समाझ में रहने का अधिकार नहीं l आप यह बात कत्याई नहीं भूले की जब-जब देश पर संकट (आफत) आया हैं। सबसे पहले सबसे ज्यादा बलिदान SC, ST, OBC और मनोयूरल्टी के लोगौ के पूर्वजो ने दीया हैं l

मौजूदा हालत में इतिहास को इस कदर तोड़ मरोड़ कर पैस किया जा रहा है जैसे कि आने वाली पीढ़ी को कुछ मालूम ना हो l आज मध्य प्रदेश में जुर्म करने वालों के हौसले बुलंद है चारों और जुर्म करने वालों का नंगा नाच चल रहा है मौजूदा हालत बहुत ही ख़राब होते जा रहे हैं l

ताजा घटना आदिवासी बाहुल्य मंडला जिला के विकास खंड मोहगाँव थाना इलाके के ग्राम पता देई मे एक गरीब आदिवासी परिवार के तीन सदस्यों को छत पर मार दीया जाता हैं आदिवासी महिला की गर्दन काट एक किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका दिया है l ऐसी ही कई घटनाऐ हो चुकी है आदिवासीवो के साथ आखिर यह नंगा नाच कब तक चलेगाl राजगढ़ जिले के पिपल्याकला गाँव में एक अनुसूचित जाती (SC) की बारात को गाँव में जुलूस तक नहीं निकलने दीया जाता है l क्या यह है 21 वी सदी का भारत जहाँ आज भी गाँवो में SC, ST के लोगों से छुआछूत, दुर्व्यवहार किया जाता है l

आज भी सामान्य वर्ग विशेष के लोग उनसे जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं, हमें यह बात सोचनी और समझनी चाहिए हम कब तक इनके जुर्म और अत्याचार शाहन करते रहेंगे l बीजेपी और कांग्रेस हमें वोट बैंक तक सिमत रखते हैं यह बात हमें भली-भाती समझनी होंगी तभी हमारी समाज का भला होगा l

About The Author

Related posts