दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी
भांडेर/दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडोखर एवं उनकी टीम के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को सदक़ा तिराहा समथर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। घटना का संक्षिप्त विवरण,फरियादिया ने दिनांक 7/4/25 को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी
कि सादी का झासा देकर शारीरिक संबंध बनाये और बाद में मुकर गया, जिस पर से थाना पंडोखर पर अप क 46/25 की धारा 64(1) ,69,351(2), BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही अपराध महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का था पुलिस ने आरोपी अभिषेक शाक्य पुत्र सर्वेश शाक्य उम्र २२ साल नि बहादुरपुरा थाना समथर को गिरफ्तार कर आरोपी का मेडीकल परीक्षण आदि कराकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर, प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर स्वामी यादव, आर. हिमान्शु राजावत, आर. रविकांत कौरव, आर. विकाश साहू, आर. शैलेन्द्र नौरोजी, आर. हरिमोहन कुशवाह, म.आर. मंजू रजक की अहम भूमिका रही।