कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल आष्टा।
गुरुवार को भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसा फंदा टोल टैक्स के पास सुबह करीब 10:45 बजे हुआ, जिसमें उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में जीतू पटवारी सुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूर्व मंत्री पटवारी अपनी कार से शहीद
दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना तुरंत जिला कांग्रेस को दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।यह हादसा लसूलिया के निकट फंदा टोल के पास हुई।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए।वहीं सीहोर कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।
आरंभिक जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था।इस दौरान जीतू पटवारी की गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है। कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले में घटना स्थल खजूरी थाना क्षेत्र है
, इसलिए मामले में जांच वहां की पुलिस कर रही है।ट्रक चालक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार में पीछे से टक्कर मारी थी।