नीमच मंदसौर

मंदसौर जिले में रहा पटवारी फिर से तहसीलदार पोस्ट पर मंदसौर जिले में ही जनाब के इशारों पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी करते हैं जमकर वसूली

कबीर मिशन समाचार

मल्हारगढ़ तहसीलदार की भू माफियाओं से तगड़ी गठजोड़
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है उच्च अधिकारियों की साख को बट्टा लगाते हुए तहसीलदार ना तो अपने मुख्यालय पर रहते हैं और ना ही अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं मल्हारगढ़ विधानसभा में हजारों बीघा जमीन जो कि पूर्व में रहे तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाकर मुक्त कराई थी उन्हें वापस तहसीलदार की मिलीभगत से भू माफियाओं के हाथों में दे दिया आज मल्हारगढ़ विधानसभा में एक गांव में वह प्रत्येक कस्बे में इतना ही नहीं बल्कि नगर के आसपास पड़ी खाली जमीनों को भी भू माफिया के हाथों में देने का कार्य निरंतर जारी है सुना है भू माफियाओं को हटाने के लिए ग्रामीण जन लगातार आवेदन करते हैं उसके बावजूद भी तहसीलदार के कानों में जूं तक नहीं रेंगती इस तरह के तहसीलदार मल्हारगढ़ विधानसभा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की साख को बट्टा लगा रहे हैं शासकीय भूमि पर बड़े भूमाफिया ने कर रखा है जा कब्जा लेकिन तहसीलदार द्वारा नहीं की जाती कोई कार्रवाई कई ऐसे प्रमाण हे जो इनकी कार्यशैली को उजागर करते हैं अब देखना यह होगा कि ऐसे तहसीलदार के खिलाफ उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं या फिर उच्च अधिकारी की साख को बट्टा यूं ही लगता रहेगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार है नामंत्रण में भी ₹2000 करने में भी जनाब खूब माल बटोर रहे हैं खेर यह तो उच्च अधिकारियों का जांच का विषय है। कई भू माफियाओं के साथ घाट का संबंध कितनी जमीन कहां पर भू माफियाओं ने कर रखी है कब्जे में कैसे नहीं सुनी जाती शिकायतकर्ता की शिकायत होगा बड़ा खुलासा

About The Author

Related posts