उत्तरप्रदेश देश-विदेश

मारवाड़ी समाज के लोगों ने निकाली रामकोला में भव्य निशान यात्रा।

कबीर मिशन समाचार तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला नगर में प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी फाल्गुन एकादशी तिथि पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने भव्य होली निशान यात्रा एवं श्री श्याम प्रभु की महमोहक झाँकी निकाली। निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज के सैकड़ों पुरूष एवं महिलाएं हाथ में निशान लिए खाटू श्री श्याम प्रभु का जयघोष करते ढोल- ताशे के संग होली गीत के धुन पर थिरकते एवं अबीर- गुलाल उड़ाते रामकोला नगर भ्रमण कर श्याम मंदिर पहुंचे ।

वहां पहुंचकर अपना निशान श्याम प्रभु को अर्पित किए तथा प्रभु का पूजन- अर्चन करने के बाद श्याम प्रभु के साथ समक्ष अबीर- गुलाल उड़ाए और प्रसाद ग्रहण किये। यह यात्रा फाल्गुन मास में होली पूर्व मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा मनाए जाने वाला परंपरागत निशान उत्सव रहा।

इस अवसर पर श्रवन छापड़िया, मनोज केडिया , राजीव अग्रवाल,चंदन केेडिया, राजेश तुलस्यान, सुरेश अग्रवाल, अमित तुलस्यान,संजय केडिया, राजेंद्र केडिया , शंभू केडिया, नवल तुलस्यान ,मनोज तुलस्यान,दीपक तुलस्यान,अजय केडिया,पवन केडिया, आकाश केडिया, संजय केडिया,अमित कुमार अग्रवाल,हरिशंकर अग्रवाल,श्यामलाल अग्रवाल, सतीश केडिया, सोनी केडिया ,पंकज, कान्हा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ,अलका अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल , मनोज मोदी , सीमा केडिया,ज्योति अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, शंभू अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts