दतिया पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने दिनाँक 02/04/2025 को न्यायालय दतिया के
प्रकरण क्रमांक 169/20 धारा, 323 294 506 34 के आरोपी स्थाई वारंटी वीकेश उर्फ बीकेंद्र रावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोंघारी थाना बड़ौनी जिला दतिया को ग्राम गोंघारी से गिरफ्तार किया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सुधीर शर्मा सायवर प्रभारी, सउनि सियाराम शाक्य, प्र.आर
. पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. नीरज भदकारिया, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र शर्मा, प्र.आर.शिबगोबिन्द्र चौबे, आर. गोबिंद भदोरिया, आर. सत्येन्द्र सिकरवार, आर. गजेन्द्र राजावत, आर. चन्द्रशेखर दोहरे, आर. सोनपल गोस्वामी, आर. पुष्पेन्द्र शर्मा आर. पवन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।