थाना दुरसड़ा पुलिस ने प्रकरण में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में और एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर के कुशल पर्वेक्षण में थाना दुरसड़ा में दिनांक 05.12.24 को सूचनकर्ता पवन परिहार पिता रघुवीर परिहार निवासी ग्राम इमलिया द्वारा सूचना दी थी कि शिवकुमार चाचा के बंद पड़े ढाबे के तलघर में एक अज्ञात व्यक्ति की सरकटी लाश पड़ी है, जिसका सर मौके पर नहीं है
उक्त सूचना पर से अपराध क्रमांक 215/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। दौराने विवेचना दो दिवस बाद उसके सिर को 800 मीटर दूर दस्तयाब किया गया था जो छत विक्षित हो गया था जिस कारण मृतक की पहचान
हेतु मिसिंग पर्सनल पोर्टल सीमावर्ती जिलो मे की गई थी, किंतु मृतक की पहचान उजागर नहीं हो सकी मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दतिया के द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई थी जिसके प्रभारी अधिकारी श्रीमान एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर, उनि. सविता शर्मा थाना प्रभारी दुरसड़ा,
उनि अमित ओसारे थाना कोतवाली, सायबर सेल से उनि सुधीर शर्मा, कार्यवाहक सउनि संजीव गौड़, आर सुभम यादव, आर सोनपाल नियुक्त किये गये दिनांक 18/01/25 को जानकारी मिली कि अज्ञात मृतक के शव के हुलिये की जैसी गुमशुदगी थाना मालनपुर
जिला भिण्ड मे दर्ज है परिजनों से संपर्क कर मृतक के फोटो कपड़े व शव को परिजन महेन्द्र पिता मदनमोहन गहलोत निवासी आलमपुर के द्वारा पहचान करायी गयी तो महेन्द्र गहलोत ने मृतक के शव व कपड़ो को अपने छोटे भाई धर्मेन्द्र गहलोत पिता मदनमोहन गहलोत उम्र 42 साल निवासी आलमपुर जिला
भिण्ड के रुप में पहचाना परिजनों द्वारा बताया कि मृतक धर्मेन्द्र मालनपुर जिला भिण्ड में सूर्या की फेक्ट्री में काम करता था दिनांक 04/12/24 से उसका फोन बंद आ रहा था फिर कुछ दिनों बाद धर्मेन्द्र के फोन
से पेसों की मांग के संबंध में फोन आता था बाद में फोन बंद कर लेता था कुछ-कुछ अंतराल में चालू हो जाता था। सायबर सेल दतिया व भिण्ड जिले के मालनपुर थाना प्रभारी और उनके स्टाफ द्वारा मृतक की पहचान और आरोपपियों की गिरफ्तारी में सहयोग किया गया
, आरोपी मनोज सेन से पूछताछ की गई तो बताया कि धर्मेन्द्र गहलोत मेरे साथ सूर्या फेक्ट्री मालनपुर में काम करता था और हम दोनो का एक ही मकान में मालनपुर में रहते थे, धर्मेन्द्र गहलोत मेरी मां से अश्लील बातें करता था और मेरी पत्नि के लिये गलत इरादे से फोन
लगाता था इस कारण मैं, धर्मेन्द्र से नफरत करता था इसी कारण मनोज सेन द्वारा मृतक धर्मेन्द्र गहलोत को पार्टी करने के बहाने से दतिया बुलाया और अपने दो साथी राहुल नामदेव पिता पंचम नामदेव निवासी इमलिया व सुखवीर सिंह सेंगर पिता मुकुट सिह निवासी
ऊमरी जिला जालौन को पहले से ही दतिया बुलाकर, धर्मेन्द्र गहलोत के मर्डर करने की योजना बनाकर अपने साथी राहुल नामदेव और सुखवीर को पहले ही चाकू और बेंत लेकर पहले ही घटना स्थल शिवकुमार चाचा का ढाबा अपने गाँव इमलिया भेज दिया फिर
धर्मेन्द्र गहलोत को दतिया में शराब पिलाकर अंधेरा होने पर शिवकुमार चाचा के ढाबे के नीचे बंद पड़े तलघर ग्राम इमलिया में ले गये और दुबारा दारू दी फिर आरोपी मनोज सेन ने धर्मेन्द्र के सिर में गेती का बेत मारा जिससे धर्मेन्द्र नीचे जमीन पर गिर पड़ा राहुल और सुखबीर ने
एक-एक हाथ पकड़ लिया, राहुल ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर मनोज को दिया जिससे, मनोज ने धर्मेन्द्र का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया और पहचान छुपाने के लिये सिर को रोड़ की दूसरी तरफ झाड़ियों में छुपा दिया था और तीनो आरोपी धर्मेन्द्र को मार कर भाग गये तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
घटना में प्रयुक्त आलाजरर चाकू, बेत, और मृतक का मोबाईल जप्त कर लिये गये है,नाम मृतः- धर्मेन्द्र गहलोत पुत्र मदनमोहन गहलोत उम्र 42 साल निवासी आलमपुर जिला भिण्ड,
नाम आरोपी-
1. मनोज सेन पुत्र लखनलाल सेन उम्र 34 साल निवासी इमलिया,नाम आरोपी–
2. राहुल पिता पंचम सिंह नांमदेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम इमलिया,नाम आरोपी –
3.सुखवीर पिता मुकुट सिंह सेंगर उम्र 42 साल निवासी उमरी थाना रामपुरा
जिला जालौन उ.प्र.पुलिस की भूमिका, एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर, उनि. सविता शर्मा थाना प्रभारी दुरसड़ा, उनि अमित ओसारे थाना कोतवाली, सायबर सेल से उनि सुधीर शर्मा,
कार्यवाहक सउनि संजीव गौड़ प्र.आर. 537 राजू गुर्जर, आर 688 चंद्रप्रकाश, आर 788 वासुदेव, आर 924 गादीपाल, आर.382 राजेश, आर.सुभम यादव, आर.सोनपाल की सराहनीय भूमिका रही।
मृतक की पहचान व आरोपियों की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिकाः-थाना प्रभारी मालनपुर जिला भिण्ड और उनके स्टाफ का भी सहयोग रहा।
इन्हें भी जाने – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India