कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
गत रात्रि थाना आष्टा को सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय बालक दिलीप ढाबा, सियाखेड़ी जोड़ के पास अकेला बैठा है।
एफआरवी वाहन पर तैनात पुलिस आरक्षक संजय मालवीय एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और बालक को थाने लाए।पूछताछ में बालक ने बताया कि उसकी मां मजदूरी करने गई थी
और पिता जालम सिंह (निवासी ग्राम खटाम्बा, जिला देवास) ढाबे पर काम करने गए थे। खेलते समय वह रास्ता भटक गया और एक डंपर में बैठकर आष्टा पहुंच गया।थाने में उपस्थित उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचना दी।
बालक को भूखा होने पर पुलिसकर्मियों ने भोजन उपलब्ध कराया। परिजनों के थाने पहुंचने पर पिता जालम सिंह और भाई अंकित को बालक सुरक्षित सौंप दिया गया।सराहनीय कार्य: उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान, आरक्षक संजय मालवीय, आरक्षक रामबाबू परमार, सैनिक गेंदालाल एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा।