मंदसौर

नापाखेड़ा से बिल्लोद सड़क चड़ी भ्रष्टाचार की भेंट अधिकारी के आंखों पर बंधी हुई है पट्टी अभी तक नही ले रहे है सुध आये दिन हो रहे है वाहनों से एक्सीडेंट

कबीर मिशन समाचार।

नापाखेड़ा से बिल्लोद सड़क जबसे प्रधानमंत्री सड़क बनी है जबसे पेच वर्क नही किया गया

मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधयाक जगदीश देवड़ा के मल्हारगढ़ विधानसभा के गृह क्षेत्र में सड़क रो रही खून के आँसू जिम्मेदार मोन, रोज रोज हो रहे सड़क हादसे

मिण्डारा फंंटे से बरखेडा डांगी की सड़क गड्ढों में तब्दील , मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिज़ोरी की चाबी वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को इस ओर ध्यान आकर्षित करे

सबसे पुरानी सड़क मार्ग खुद की बदहाली पर आंसू बहा रहा


_
मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोर बरखेडा से मिण्डारा फंटे से होते हुए नापाखेड़ा से मंदसौर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मंदसौर जिले के इतिहास का सबसे पुरानी सड़क मार्ग नापाखेड़ा व्हाया मगराना रतन पिपलिया ,जोधा पिपलिया बिल्लोद बरखेडा डांगी हिंगोरिया बड़ा सड़क वर्तमान में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जगह जगह सड़क पर गड्ढे होने की वजह से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आए दिन इस मार्ग पर हादसे एक्सीडेंट हो रहा है
वही हिंगोरिया मगराना होते हुए सीधा नापाखेड़ा से मन्दसौर सीसी रोड जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग पर हर रोज हजारों भारी भरकम वाहनों का आवागमन होता है
विगत 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की और अधिकारी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो पाया जिसकी वजह से सड़क मार्ग एक खस्ताहाल मार्ग बन कर रह गया वही वर्तमान में क्षतिग्रस्त सड़क खुद की बदहाली पर आंसू बहा रही है।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नापाखेड़ा से होते हुए जोधा पिपलिया , मिण्डारा फंटे से रतन पिपलिया, मगराना, हिंगोरिया बड़ा तक सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने की वजह से क्षेत्र के लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है स्थानीय आमजन बदहाल सड़क के वर्तमान में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिज़ोरी की चाबीकी विधायक जगदीश देवड़ा से मांग कर रहे है लगातार कर रहे परंतु सड़क विभाग व जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की ओर आकर्षित नहीं हो रहा वाहन चालकों ने बताया कि इस मार्ग पर चलना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील होने की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है वही इस मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों के संचालकों ने बताया कि सड़क पूर्ण रूप से टूट चुकी है टूटी सड़क पर बसों को चलाना यात्रियों की जान को जोखिम में डालने के बराबर हो चुका है मजबूरी में टूटी फूटी सड़क पर हर रोज यात्री बसों को चलाना पड़ रहा है शासन प्रशासन को शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़क नापाखेड़ा से मगराना होते हुए हिंगोरिया बड़ा तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण करना चाहिए जिससे आम लोगों को यातायात का लाभ मिल सके।
अगर समय ओर इस मिण्डारा फंटे से मगराना ओर हिंगोरिया बड़ा तक इस सड़क का नवीनीकरण नही हुआ तो जनता चक्का जाम की तैयारी में है
मिण्डारा फंटे से नापाखेड़ा , जोधा पिपलिया ,मगराना, रतन पिपलिया, बरखेडा डांगी, हिंगोरिया बड़ा सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों सहित स्थानीय आमजन सड़क के नवीनीकरण की मांग को लेकर चक्का जाम की तैयारी कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आवागमन इस मार्ग पर होता है परंतु क्षतिग्रस्त मार्ग की ओर ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा वहीं सड़क के नवीनीकरण की मांग को लेकर जनमानस के साथ शीघ्र ही चक्का जाम किया जाएगा ।

About The Author

Related posts