दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
अहरोनी मार्ग पर दम्पत्ति के साथ लूट करने वाले लुटेरे ने कोर्ट में किया सरेंडर। हिमांशु यादव नामक लुटेरे ने विशेष न्यायालय दतिया में किया सरेंडर। गोंदन पुलिस ने लुटेरे को रिमांड पर लेकर बरामद की लूटी गई नगदी और दस्तावेज। पकड़े गए
लुटेरे ने अपने साथियों के साथ की थी लूट की वारदात। लुटेरे के कब्जे से 1500 की नगदी, फरियादी का आधार कार्ड और 315 बोर का कट्टा बरामद।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)