दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे एंव एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना उनाव पुलिस के द्वारा कटारे की कोठी से ट्रैक्टर चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को किया, गिरफ्तार, घटना का संक्षिप्त विवरण, दिनांक 13/08/24 को फरियादी संतोष
यादव पुत्र अतर सिंह यादव निवासी ग्राम सिमरा थाना रक्सा जिला झाँसी ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ट्रैक्टर चोरी हो जाने बाबत आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पत्र की जांच पर से थाना उनाव पर अप.क्र. 259/24 धारा 303(2) का आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्ला
गुर्जर निवासी महाराजपुरा एवं शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर निवासी इकारा के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।दौराने विवेचना आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्ला गुर्जर से एक महेन्द्र ट्रैक्टर 265 बरामद किया था एंव आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर फरार था
जिसे दिनांक 26/01/25 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से महेन्द्र ट्रेक्टर का बम्पर जप्त किया गया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायालय से जेल वारंट जारी होने से जिला
जेल दतिया में दाखिल किया गया है एवं आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कल्ला पूर्व से ही जेल में बंद है। आरोपी शैलू उर्फ शैलेन्द्र गुर्जर आदतन अपराधी है जिस पर भाण्डेर व उनाव में ट्रैक्टर चोरी व अन्य कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव भास्कर शर्मा, सउनि. नीरज सिंह, प्रआर 174 मुकेश सगर आर. 363 मुनेश बघेल, आर.58 भूपेन्द्र गौर, आर. 912 अनूप शर्मा, आर.843 मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि