दतिया शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में जिले में नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए आज बुधवार को दूसरे दिन पुलिस लाईन के कम्युनिटी हॉल में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का पंजीयन उपरांत उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पुलिस लाईन के कम्युनिटी हॉल में देने हेतु आज प्रातः 10 बजे
से स्वयं सेवकों का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया था। इसमें 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को छोड़कर अन्य लोगों ने भी भाग लिया। इस प्रशिक्षण के प्रभारी एस के वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में 125 स्वयं सेवकों का पंजीयन किया गया एवं द्वितीय पाली में 85 स्वयं सेवकों का पंजीयन हुआ।
Welcome Back!