ड्यूटी के समय शिक्षा के मंदिर को बनाया आरामगाह

मास्टरजी कितनी गहरी नींद में सोते हैं कि फरवरी माह चालु ही हुआ और रजिस्टर पर पुरे महिने की हाजरी एक ही बैठक में लगादी

मास्टरजी के कारनामे का विडियो पहुंचा कसरावद बी आर सी तक।

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया| कसरावद। खरगोन जिले की कसरावद विकासखण्ड मुलठान संकुल की एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय खराड़ी में मंगलवार दोपहर 1 बजे शिक्षक सुरेश तलवाडे स्कूल समय में आराम फर्मा रहे थे। ओर ऐसा मामला सामने आया कि पालकों की निंद उड़ा सकता है मामला यह है कि वहा के सुरेश तलवाड़े मास्टरजी स्कुल में पढ़ाई छोड़कर दरी बिछाकर आराम की निंद सो रहे थे।

और इन महाशय के कारनामे यही खत्म नही होते मास्टरजी की निंद में खलल न हो इसलिए श्रीमान जी ने एक ही बैठक में पुरे महिने की हाजरी रजिस्टर में दर्ज कर दी। सुर्वा निवासी पवन मिश्रा और उनके साथी किसी कार्य से खराड़ी के पास से गुजर रहे थे तो स्कूल की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे तो मास्टरजी को आराम फरमाता पाया गया और उनका विडियो बनाया और मास्टरजी को जगाकर कहां ड्यूटी टाइम पर सोना अच्छी बात है क्या और बात करते करते जब रजिस्टर पर नज़र डाली तों फरवरी माह की हाजरी अभी से पुर्ण कर ली गई

पवन मिश्रा ने रजिस्टर के हाजरी चढ़े पेज़ का भी फोटो ले लिया और हमारे संवाददाता विशाल भमोरिया को भेज दिया वही फोटो विडियो बी आर सी आफीस भेजकर अवगत कराया गया है अब देखते हैं कि खबर प्रकाशित होने पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कारवाही करते हैं।