पचोर संवाददाता से सत्येंद्र जाटव
बोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाठा जागीर का जवान अरुणाचल प्रदेश मे भारतीय सेना मे
असाम रायफल 10 असाम रायफल
मे था तैनात जवान शहीद ग्राम चाठा जागीर थाना बोड़ा के छोगमल रुहेला जो की 2004 से देश सेवा मे तैनात था दिनांक 1/6/2025 को अचानक निधन ही गया उनका पार्थिक शरीर मंगलवार शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा जहा से बायरोड़ पचोर लाया
जायेगा! पचोर से बुधवार सुबह 7 बजे पचोर अंतिम यात्रा का सम्मान होते हुए बोड़ा होते हुये पैतृक गांव चाठा जागीर मे 10 बजे पहुंचेगा जहाँ पर साह सम्मान सहित श्रद्धांजलि देकर अंतिम संस्कार किया जायेगा