दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अजय चानना के मार्ग दर्शन में थाना इंदरगढ़ पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर और ट्रोली को जप्त किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण, फरियादी वावी राजा बुंदेला नि. कुठौंदा का दिनांक 5-06.06.25 की दरम्यानी रात घर के बाहर रखा एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली के अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने संबंधी रिपोर्ट थाना इंदरगढ में की उक्त रिपोर्ट पर थाना इंदरगढ मे अपराध क्रमांक 220/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया।
पुलिस कार्यवाही- दौराने विवेचना थाना प्रभारी व्दारा टीम बनाकर लगातार सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये एव क्षेत्र मे आसपास घूमफिरकर लगातार पतारसी की आज दिनांक 07/06/25 को मुखविर की सूचना पर
से प्रकरण मे उडीना के पास नहर की पुलिया से चोरी गया ट्रेक्टर मय ट्राली के बरामद किया गया।सराहनीय भूमिका – निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ, सउनि मनीष अतरौलिया, आर 75 राघवेन्द्र गुर्जर, आर 268 प्रवीण परिहार की सराहनीय भूमिका रही।