कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के एन एच 730 कप्तानगंज रोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए।
जिला अस्पताल रेफर कर दिया।शुक्रवार को रात आठ बजे थाना क्षेत्र के ग्राम सौनहा निवासी 30 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र रामबृक्ष बाइक से कप्तानगंज रोड़ से रामकोला आ रहा था
, कप्तानगंज रोड़ पर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया,राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रामकोला पहुंचाया जहां उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन स्थिति ज्यादा नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल पड़रौना के लिए रेफर कर हुआ।