कबीर मिशन समाचार-राजगढ़ पचोर से संवाददाता:- सत्येंद्र जाटव पचोर
जिला राजगढ़ में भारतीय सेना के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई l
यात्रा पचोर के पूराना बस स्टैंड से शुरू हुई जों थाने के सामने होते हुऐ, नये बस स्टैंड, मंडी के सामने होते हुई, गाँधी चौक सराफा मार्केट, होते हुऐ पुना पुराना बस स्टैंड पहुंची और समापन किया गया l पचोर व आसपास के ग्रामीण जन भारी मात्रा में शामिल हुऐ l
देश भक्तो से ओंत-पोत इस यात्रा में महिलाएं हाथों में तिरंगा लेकर चल रही थी l पूरा पचोर नगर देश भक्ति के नारों से गूंज उठा l राजगढ़ सांसद रोड़मल नागर ने कहां कि हमारे देश की सेना पर हमे गर्व है
आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा हुआ है lनगर परिषद अध्यक्ष विकास करोंडीया ने कहा कि जिस प्रकार से हमारी सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त किये हमें हमारी भारतीय सेना पर नाज है l
तिरंगा यात्रा में मनीष यादव करना योगेश जाटव अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल पचोर सुदर्शन सोनी भगवान सिंह गुर्जर पार्षद कमल सक्सेना मनोहर गुडगेला जय जवान, जय किसान, जय हिन्द, जय भारत lइस तिरंगा यात्रा में नेता, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, आम नागरिक, ग्रामीण जन, युवा एवं बच्चे भारी मात्रा में शामिल हुऐ l