दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया सेवड़ा थाना अंतर्गत रनिया पुरा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।चचेरे जेठ ने अपने दोस्त के साथ घर पर अकेली बहु को देखा उसका रेप किया है। पति के घर पहुंचने के बाद पत्नी ने सारी घटना बताई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपियों पर मंगलवार देर रात मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के पास के ही गांव की रहने वाली 24 साल की महिला अपने जेठ और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है । महिला ने बताया कि 26 अप्रैल की दोपहर वह घर पर अकेली थी। तभी दोपहर करीब 12 बजे मेरा चचेरा जेठ गांव के ही अपने दोस्त के साथ घर पहुंचा और रेप किया।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। पति के घर पहुंचने पर महिला ने सारी बात बताई और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।आरोप है कि इस घटना से पहले भी एक बार जेठ रेप कर चुका है । महिला अपनी जेठानी के पास किसी काम से उसके घर गई थी घर पर जेठानी।