कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। यह घटना शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रोजवास टोल के आगे हुई।
देवास के रहने वाले धीरज और पवन मालवीय दुपाडा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह 10:30 बजे वापस लौटते समय धीरज को अचानक चक्कर आ गए। इससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।घायलों को पहले मक्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पवन मालवीय को सिर, आंख, पेट और पांव में चोटें आई हैं। धीरज को मामूली चोटें लगी हैं।धीरज ने बताया कि वह खुद बाइक चला रहा था। अचानक चक्कर आने से हादसा हो गया। फिलहाल में दोनों घायलों का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।