मध्यप्रदेश

अपार उत्साह व श्रद्धा के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में नर्मदा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

कबीर मिशन पत्रकार (खलघाट) पवन सावले
8878234782

नर्मदा पुराण के समापन पर विशाल भंडारे के साथ शाम को मां नर्मदा जी की महा आरती संपन्न हुई

खलघाट – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष नर्मदा तट पर सात दिवसीय नर्मदा पुराण की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले छोटी-छोटी बालिकाओं का कन्या भोजन करवाया गया फिर सभी श्रद्धालुओं भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की नर्मदा जयंती पर्व पर सुबह से ही मां नर्मदा में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई मां नर्मदा मंदिर, अमरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई श्रद्धालुओं द्वारा मां नर्मदा को पुराने पुल से चुनरी उड़ाई गई वही मां नर्मदा की शोभायात्रा निकालकर विधि विधान से मां नर्मदा का पूजन अभिषेक कर इस पार से उस पार तक लंबी चुनरी माता को चढ़ाई गई इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही चाय के स्टॉल लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को चाय का वितरण किया गया शाम को मां रेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नर्मदा जी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें 1 मुख्य मंच सहित 12 जोड़ों के साथ 12 मंच वह 12 पंडितों के माध्यम से मां नर्मदा का पूर्ण विधि-विधान से पूजन अभिषेक कर संगीत महिमा आरती की गई मां नर्मदा जयंती के 12 यजमान महेंद्र राजनाथ पाटीदार आशीर्वाद शोरूम खलघाट निर्मल शर्मा नायब तहसीलदार धर्मपुरी 3पर्वत सिंह पवार शुभम शर्मा धूलसर ,हेमंत राजोरे खलघाट ,मुकेश भाई बांदरी खलघाट ,हेमंत पटेल पितमपुर, विनय वैष्णव मैक्स अकैडमी धरमपुरी, सोनू राजेंद्र चौहान खलघाट ,वासुदेव चौधरी खलघाट,

अश्विन उपाध्याय सचिन पटेल ब्राह्मण गांव द्वारा की गई वही पूरा नर्मदा घाट दूधिया रोशनी में नहा रहा था रंग बिरंगी विद्युत सज्जा के मंदिर और घाट जगमग हो रहे थे महा आरती के पूर्व शाम 6:00 बजे से ही खलघाट के भजन गायक विजय शर्मा और उनकी मंडली द्वारा एक-एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई भजन मंडली में महेश शर्मा अतुल शर्मा अवनी शर्मा सुरेश पाटीदार राजा पाटीदार विनीता जोशी राहुल शर्मा सुदर्शन कुलकर्णी जयस पाटीदार आदि कलाकार उपस्थित थे रात्रि 8:00 बजे से शुरू हुई इस महा आरती में आसपास के गांव से पधारे हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे मां रेवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महा आरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर पुलिस बल पंचायत सचिव राम चौधरी इंडिया की टीम मौजूद रही नर्मदा पुराण के भंडारे में आरती की प्रसादी वितरण में संघ के स्वयंसेवक सेवा हेतु उपस्थित रहे ।

About The Author

Related posts