सागर

नवंबर माह तक शोषण अन्याय अत्याचार एवं बेरोजगारी को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जयस करेगा विधानसभा घेराव – जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझाल्दा

कबीर मिशन समाचार/सागर,

सागर जिले के बंडा में 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रविवार को कजलीवन मैदान में ओबीसी महासभा ने महापंचायत का आयोजन किया| इस महापंचायत में बारिश होने के बावजूद भी अन्याय के खिलाफ एसटी, एससी, ओबीसी के समाजजन इस में डटे रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया|

म.प्र. में कांग्रेस एवं बीजेपी के खिलाफ एसटी, एससी, ओबीसी सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर एक साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण, बेरोजगारी एवं अन्याय के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला है साथ ही साथ प्रदेश में बढ़ते हुए अन्याय, अत्याचार, शोषण और बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं। जयस प्रदेश अध्यक्ष श्री अंतिम मुझाल्दा ने कहा नवंबर माह तक प्रदेश सरकार, म.प्र. में आये दिन बड़ रहे शोषण, तथा अत्याचार जैसी कृत्य घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही है अगर इसे रोका नहीं गया तो जयस आगमी दिनों में कठोर कदम उठाएगा, और ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ फास्ट्रैक कोर्ट में केस चलाये और ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दे अन्यथा प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव किया जायेगा !

इस सभा में प्रदेशभर से शामिल होने आये करीब 5 हजार से ज्यादा समाजजन शामिल हुए सभी एसटी, एससी ,ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने मिलकर इस चिंगारी को तूफान बना दिया उन्होंने कहा कि यह अधिकार की लड़ाई है, और दुष्कर्मी को सख्त सजा मिलने तक जारी रहेगी ।

About The Author

Related posts