कबीर मिशन समाचार
नीलम अंबेडकर जिला के ब्यूरो सोनीपत हरियाणा
सोनीपत में आगामी 30 मार्च को कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई संपन्न।
कबीर मिशन समाचार हरियाणा।सोनीपत नीलम अंबेडकर की रिपोर्ट
सोनीपत/हरियाणा। हरियाणा के सोनीपत जिले के गुमड़ गांव में बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग आयोजित की गई , जिसमें बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के आदर्शों को
पर सही तरह कैसे काम किया जाए और प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि आज हम बाबा साहब अम्बेडकर और मान्यवर कांसीराम जी द्वारा चलाए गए मिशन में अब हमारे द्वारा क्या कमी की गई हे और आज और क्या कमियां है
हमे किस प्रकार से महापुरुसो के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए आगे प्रवक्ताओं द्वारा बताया गया कि हरियाणा के कैथल जिले में 30 मार्च 2025 को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया आयोजित किया जा रहा है वह कार्यक्रम बाबा साहब ओर मान्यवर साहब कांसीराम जी के मिशन को किस प्रकार से चलाया जाए इसके लिए आयोजित होगा