आदरणीय डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी ने दिल्ली के महरौली जिले
की पालम विधानसभा-37 में भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी जी के समर्थन में आयोजित पार्टी पदाधिकारीयों एंव कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर चुनाव रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार कैलाश चौधरी जी, पूर्व मंत्री
हरियाणा सरकार कमलेश जी, पूर्व विधायक पालम विधानसभा धर्मदेव सोलंकी जी, प्रभारी पालम विधानसभा सुमन डागर जी, मनोज शर्मा जी संयोजक, जितेंद्र पाटीदार जी एवं निगम पार्षद पवन राठी जी, सतराम जी, राजकुमार जी, अमन जी एंव पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भी सम्मिलित रहे।