राजगढ़

केसीसी पलटने के बताए फायदे अधिकारियों ने किसानों का किया सम्मान

कबीर मिशन समाचार,पचोर/राजगढ़,

देवेंद्र सिंह भिलाला,

पचोर बैंक ऑफ इंडिया शाखा पचोर के द्वारा होटल प्रिंस पैलेस में किसानों की बैठक रखी गई , जिसमें बैंकिंग लोन एवं केसीसी लोन एवं अन्य प्रकार के लोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ में किसानों को केसीसी पलटाव के फायदे बताएं गए, और किसानों का सम्मान पुष्प हार माला से किया गया, इसके पहले गांव पटेल व पार्षद दामोदर लहरी, कांग्रेस नेता राजेंद्र जाट ने नवागत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रक्षित गर्ब्याल का स्वागत पुष्प हार माला से किया !,

इसके बाद बारी बारी से सभी किसानों का सम्मान शाखा के वरिष्ठ अधिकारीयो के द्वारा किया गया, वही किसान व कोरोना योद्धा पंडित रमाकांत शर्मा का विशेष सम्मान कोरोना योद्धा लोन से किया गया, इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी रामपालजी उप महाप्रबंधक वसुली विभाग, जगपाल मीणा एरिया मैनेजर राजगढ़, चीफ मैनेजर वीरेंद्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, मैनेजर गौरव सिंह ऋण विभाग , अग्रणी जिला प्रबंधक नंदकिशोर पाटीदार, सहित पचोर बैंक आफ इंडिया शाखा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मैनेजर गौरव सिंह द्वारा किया गया आभार जगपाल मीणा एरिया मैनेजर राजगढ़ द्वारा किया गया l

About The Author

Related posts