सहित चालकों को थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने थाना बुलाकर किया संवादवीरु धनोलिया ने टम टम चालकों की समस्याओं को थाना प्रभारी को कराया अवगतसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हुआ सम्बाद कार्यक्रम
बंटी गर्ग कबीर मिशन समाचार भिंड व्यूरो चिप मो 9826815098
लहार- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, एसडीओपी श्री प्रवीण त्रिपाठी जी के निर्देशन में थाना परिसर में टमटम चालकों की मीटिंग ली गई,टमटम चालकों को
रोड पर टमटम गाड़ी खड़ी नहीं करने, बीच रोड पर सवारियों को उतारकर किराए के पैसे नहीं लेने, बसों व अन्य सवारी वाहनों के आने पर उनको घेर कर नहीं खड़ा होने, शराब पीकर टमटम नहीं चलाने, टमटम में तेज स्पीकर नहीं बजाने की दी समझाईश दी गई,भेथक में
सामाजिक क्रांति ऑटो टमटम यूनियन के संरक्षक वीरू धनौलिया, उप संरक्षक जितेंद्र बघेल, अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा , उपाध्यकक्ष भारत सिंह बघेल, सचिव मुनील शाक्य ,स्टैंड सचिव जैकी चौहान, स्टैंड अध्यक्ष बबलू नहले कार्यकारिणी सदस्य मोहर सिंह दोहरे ओर बड़ी संख्या में टमटम चालक उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India