कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट शाजापुर
जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली का हादसा हुआ। आनंदम होटल के सामने करीब 10 बजे यह घटना हुई।सनकोटा गांव से गिट्टी लेकर पतोली जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला टायर अचानक फट गया।
इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया।हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के समय वहां कोई राहगीर या अन्य वाहन नहीं था।इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शी गोपाल देवड़ा के अनुसार, आनंदम होटल के सामने आमतौर पर सुबह के समय भीड़ रहती है। हादसे से कुछ समय पहले ही लोग वहां से गुजर चुके थे।दुर्घटना में बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।सूचना मिलते ही लालघाटी थाना पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल बिजली व्यवस्था को सुधारने का काम शुरू कर दिया।ट्रैक्टर चालक पिंटू ने बताया कि वह गिट्टी लेकर सनकोटा से पतोली की ओर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा है।