यातायात पुलिस व एनसीसी की छात्राओं ने किया हेलमेट ओर सीटबेल्ट पहनने के लिए जागरूक, बाटे गुलाब के फूल
नीमच। फव्वारा चौक पर चला यातायात पुलिस व स्कूली छात्राओं का समझाइश अभियान साल के आखिरी दिन वाहन चालकों को दी यातायात पुलिस व एनसीसी की छात्राओं द्वारा हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने की समझाइश। साथ सीएसपी फूलसिंह परस्ते द्वारा हेलमेट पहने वाहन चालकों को दिया फूल। सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस का विशेष अभियान जारी हैं जिसमे स्कूली बच्चो द्वारा राह चलते दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व चारपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट पहनने की समझाइश दी। व जिसने हेलमेट व सीटबेल्ट पहना था उसे गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।
More Stories
मालवीय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े बंधें परिणय सूत्र में
17वें मालवीय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
जुएं का महाकुंभ कैंट थाना क्षेत्र में हो रहा संचालित, पूर्व में भी हुई थी कार्यवाही फिर भी साठगांठ के चलते एक कमरा बना चर्चा का विषय, जुआरी अपनी किस्मत आजमाने सजाते महफ़िल