ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट
शाजापुर जिले में यातायात पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की है।
सोमवार रात करीब 7 बजे यातायात पुलिस की टीम ने हाईवे पर चेकिंग पॉइंट बनाया। टीम ने वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की। जांच में कोई भी चालक शराब के नशे में नहीं मिला।
यातायात पुलिस सूबेदार रवि वर्मा ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस बिना फिटनेस वाले वाहनों की भी जांच कर रही है। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।