दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया में स्कूली वाहनों पर यातायात पुलिस की सख़्ती, 15 वाहन जप्त। चैकिंग के दौरान ऑटो में बैठे मिले क्षमता से अधिक बच्चे। यातायात पुलिस ने 15 स्कूली वाहनों को जप्त कर बनाया प्रकरण, न्यायालय से होगी कार्यवाही।
दतिया में स्कूली बच्चों की जान से खिलबाड़ कर रहे ऑटो संचालक। स्कूल प्रबंधन भी नहीं दे रहा ध्यान। कई बार प्रशासन स्कूल संचालकों को दे चुका हिदायत। अब निजी ऑटो संचालकों के अलावा दतिया के निजी स्कूल संचालकों पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही।