मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल, जनपद में गन्ना मूल्य भुगतान में अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है।
मिल ने वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 29 जनवरी से 04 फरवरी तक खरीदे गए गन्ने का 14 करोड़ 49 लाख रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया है। इस संबंध में प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने जानकारी दी।प्रधान प्रबंधक ने कहा कि किसानों
का हित मिल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे ताजा, साफ-सुथरा गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें, जिससे उनकी गन्ना आपूर्ति की गुणवत्ता बनी रहे और भविष्य में बेसिक कोटा बढ़ने का लाभ मिल सके।वसंत कालीन गन्ने की बुआई
पर विशेष जोर देते हुए मिल प्रबंधन ने आगामी वसंत कालीन गन्ना बुआई को ध्यान में रखते हुए किसानों से गन्ने की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों CO-118, CO 15023,COLK 14201, COLK94184 प्रजातियों की बुआई की अपील की।इसके अतिरिक्त,
गन्ने की फसल को रोगों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान पर उपलब्ध ट्राइकोडर्मा का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय आनंद मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information