उत्तरप्रदेश देश-विदेश

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ त्रिवेणी चीनी मिल ने पेराई सत्र का किया शुभारंभ।

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर

सोमवार को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ,स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गौड़, एसडीएम कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव आदि ने डोगें में गन्ना डालकर त्रिवेणी चीनी मिल के नये पेराई सत्र का शुभारंभ किया । इसके पूर्व वैदिक रीति रिवाज से रामकोला चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह,वित्त नियंत्रक राजकुमार ने पूजन कराया।

,


सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रिवेणी चीनी मिल के डोंगे के बगल में सुबह से ही आचार्य द्वारा पूजन शुरू कराया गया। पूजन के बाद हवन कराया। अतिथियो ने कांटे पर पहुंचकर बैलगाड़ी लेकर आये हुए बैलो का माल्यर्पण कर उनका पूजन किया। कांटा पूजन के बाद अतिथियो के साथ प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह , अजय गोविंद राव शिशु बाबू, सत्यपाल गोविंद राव, राधेश्याम दीक्षित, नगर पंचायत रामकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गौड़, विश्वजीत गोविंद राव, मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव , अरुण सिंह, हिमांशु गोविंद राव,सहित दर्जनों लोगों ने एक साथ डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ किया।

,

इस अवसर कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय, उप महाप्रबंधकग्राम गन्ना अजय कुमार सिंह बघेल, चीफ कैमिस्ट विजय कुमार सिंह, डा शिवाजी राव,आनंद मिश्र, संतोष मणि त्रिपाठी, विनोद गोविंद राव, निखिल उपाध्याय, संजय यादव ,महेद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह,गौरव सिंह, ओम प्रकाश साहू, दिलीप वैश्य, रविद्र प्रजापति, राधेश्याम पासवान, आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts