कबीर मिशन समाचार सुनील सिंह चौहान*पीपलरावा थाना में आज दिनांक को एक सोनालिका नीले रंग के ट्रैक्टर को घिचलाय रोड पर पशु चिकित्सालय के सामने रोक कर चेक करने पर उसमें लगी ट्राली में लकड़ी भरी होना पाई गई
ट्रैक्टर चालक लखन सिसोदिया पिता कुमेर सिंह जाती किर उम्र 21 वर्ष निवासी चिराटिया थाना अवंतिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर से ट्राली में भरी लड़की के बारे में पूछताछ करने पर लकड़ी
परिवहन के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दीगई ट्रैक्टर ट्राली को थाना परिसर लाकर खड़ा किया गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु फारेस्ट विभाग को सूचना दी गई।