कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर अहिरौली कुसम्ही के सामने रामकोला के तरफ से जा रहे
बाइक बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लगभग आठ बजे के बाद रामकोला थाने के गांव चन्दरपुर खास निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र विश्वनाथ प्रसाद बाइक से रामकोला से घर जा रहे थे एन एच 730 पर अहिरौली कुसम्ही के सामने विपरीत दिशा से आ रहा
ट्रेक्टर ट्रॉली गांव के तरफ मुड़ गया जिसके चलते बाइक सवार अनियंत्रित हो कर ट्रैक्टर के चक्के से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया।