नवनिर्मित पानी की टंकी का छज्जा गिरने से दो की मौत, एक घायल

कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया। कसरावद तहसील के ग्राम भोइंदा में पानी की टंकी का निर्माण चल रहा था। टंकी का छज्जा गिरने से मौके पर तीन मजदूर गंभीर घायल हुए थे। जिन्हे ठेकेदार द्वारा तुरंत धामनोद के निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार कसरावद तहसील के ग्राम भोइंदा में शुक्रवार की शाम पानी की टंकी का छज्जा गिर गया घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जिसका नाम गुन्ना नमाज पिता जैनुद्दीन 21वर्ष, शैलेंद्र डूडू उम्र 23 वर्षीय की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर सुशील 27 वर्ष घायल बताया जा रहा है परिजनों ने आरोप लगाया धामनोद अस्पताल ही क्यों लाया जाता है खरगोन जिले में औद्योगिक क्षेत्र या अन्य कोई कंपनी में कोई बड़ा हादसा होता है तो गंभीर घायल हुए मृतकों को धामनोद ही लाया जाता है

आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ तथाकथित दलालों द्वारा मृतकों के परिजनों को बरगला कर ठेकेदार एवं कंपनी वाले पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का खेल रचा जाता है दुर्घटना के बाद अस्पताल लाए गए मरीज का जिला बदलने के कारण यह सब स्थिति निर्मित होती है।