उत्तरप्रदेश

करंट की चपेट में दो सगे भाइयों की मौत

रिपोर्टर:- राहुल रत्न बलरामपुर मो:- 8090547132 एंकर विओ

उत्तर प्रदेश – बलरामपुर जिले में दो भाइयों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों भाई खेत में लगे लकड़ी के पोल को उठाने गए थे। बारिश के कारण खेत में पानी भरा हुआ था। पोल के सहारे एलटी लाइन गुजरी हुई थी। बिजली आपूर्ति बिना बंद कराए दोनों भाई पोल को उठाने लगे। उसी समय दोनों करंट की चपेट में आ गए और मौत हो गई।बलरामपुर जिले में थाना महराजगंज तराई के रामस्वरूपपुरवा गांव में हरिहरनगर निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (42) व उसके भाई अनूप कुमार यादव (30) की मौत हो गई।वीरेंद्र व अनूप रामस्वरूप पुरवा गांव निवासी अपने बहनोई रामअचल के घर में दो माह से रह रहे थे। वीरेंद्र निजी स्कूल में चलाता था, जबकि अनूप फर्नीचर का कार्य करता था। रामअचल के घर के सामने लगा लकड़ी का पोल बारिश के कारण गिर गया था। शनिवार सुबह अनूप उसे ठीक करने के लिए गया। लकड़ी का खंभा भीगा होने के कारण उसमें करंट उतर आया था।अनूप ने जैसे ही खंभे को पकड़ा करंट से चिपक गया। तभी उसे बचाने के लिए पहुंचा उसका भाई वीरेंद्र भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों भाई करंट लगने से गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों व परिजनों ने बिजली उपकेंद्र को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई।आनन-फानन में दोनों को जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

दो सगे भाइयों की मौत से हरिहरनगर गांव में मातम पसरा है।सपा विधायक एसपी यादव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला, निवर्तमान जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ,सपा जिला उपाध्यक्ष शफ़ील्ल्ला खां विकास मंत्री, पूर्व जिला महा मंत्री इकबाल जावेद, सपा प्रदेश सचिव ओमकार पटेल, सजंय यादव, सपा युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव सहित तमाम नेतागण अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतक परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। सपा विधायक एसपी यादव ने सरकार से मृतक परिजनों को दस दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की है ।पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Related posts