उज्जैन मध्यप्रदेश रोजगार शिक्षा

उज्जैन- माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी, प्रांतिय शिक्षक संघ जिला उज्जैन के लगातार प्रयास रंग लाया।

उज्जैन- माध्यमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी, प्रांतिय शिक्षक संघ जिला उज्जैन के लगातार प्रयास रंग लाया।

आज प्रांतीय शिक्षक संघ जिला शाखा उज्जैन द्वारा संयुक्त संचालक संभाग उज्जैन मैडम सुश्री रमा नहाटे से जाकर मुलाकात की एवं संभाग में पेंडिंग माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के 12 वर्ष और 24 वर्ष की क्रमोन्नति के आदेश लंबे समय से पेंडिंग जिसको लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ लंबे समय से प्रयासरत था।

फाइनली आज वो दिन आ गया जब प्रदेश भर में आदेश जारी करने के मामले में उज्जैन संभाग दुसरा जिला बन गया है। बहु प्रतीक्षित क्रमोन्नति आदेश हेतु निवेदन किया मैडम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संगठन को बताया कि आज रतलाम जिले के माध्यमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश 125 मंदसौर जिले से 276 देवास जिले से 302 शिक्षकों के आदेश जारी किए।
उज्जैन जिले से 528 आदेश चूंकि कल ही जमा डीईओ कार्यालय से जमा हुवे थे। इसलिए इनके आदेश परसो होंगे। साथ ही आगर जिले के 214 नीमच से 129 जावद से 51 और शाजापुर से 150 शिक्षको के क्रमोन्नति के आदेश 2 दिन के अंदर जारी हो जाएंगे।

प्रांतीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने इतनी तत्परता से आदेश जारी करने पर मेडम सुश्री रमा नाहटे मैडम संयुक्त संचालक उज्जैन का पुष्प गुच्छ बैठकर सम्मान किया। साथ ही रात दिन बैठकर इस कार्य को करने वाले श्री कमलेश वाडिया श्री विकास पुरोहित श्री कृपाराम मौर्य स श्री बघेल जी का हार माला पहनकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ कैलाश बारोड़ सीपी जोशी अजय सिंह दोहरे दिलीप निर्मल तूफान सिंह मालवीय रामप्रसाद परमार वैदेश चंदेल एवम संजय अरोड़ा आदि उपस्थिति थे।
डॉ कैलाश बारोड़
जिलाध्यक्ष
प्रांतीय शिक्षक संघ जिला उज्जैन

About The Author

Related posts