विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट “
चेयर रेस व लेमन रेस जैसे पारंपरिक खेलों ने समर कैंप में जोश भरा, बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ लिया भाग”विदिशा पुलिस एवं जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ‘उमंग 2025’ ग्रीष्मकालीन शिविरविदिशा पुलिस द्वारा आयोजित “उमंग 2025” समर कैंप में आज दिनांक 17 मई 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, प्रतिभा और उत्साह का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध शाखा श्रीमति ज्योति शर्मा, उ.पु.अ. सुश्री मासूम पटले, तथा रक्षित निरीक्षक श्री भूरसिंह चौहान सहित पुलिस स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने शिविर में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की।
*मुख्य आकर्षण:*कार्यक्रम के दौरान चेयर रेस, लेमन रेस जैसी पारंपरिक लेकिन उत्साहपूर्ण खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने पूरे जोश और आनंद के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रचनात्मक गतिविधियों ने शिविर को उत्सव का रूप दे दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने कहा कि ‘उमंग 2025’ न केवल मनोरंजन का मंच है, बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने इस शिविर को भविष्य की मजबूत नींव बताया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाती हैं।
*शिविर की अन्य विशेषताएँ:*👉खेलकूद एवं मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण👉चित्रकला, नृत्य, ज़ुम्बा, मेहंदी व सिलाई जैसे रचनात्मक सत्र👉साइबर जागरूकता एवं सुरक्षा संबंधी संवाद👉‘ब्राइटर मन’ कार्यक्रम के तहत व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएँयह शिविर पूरी तरह नि:शुल्क है और पंजीयन की सुविधा QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है।
विदिशा पुलिस का यह प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।