कंपोजिट विद्यालय के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रहे।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला विकासखंड ग्राम पंचायत खोटही में पी. एम. कंपोजिट विद्यालय भटवलिया खोटही बनकट में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ I जिसमें मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड़ रहे
I जिन्होंने कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया I साथी ही कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई I वही विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने अपने संबोधन में शिक्षा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए।हमारा दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही मार्ग दिखाएं, ताकि आने वाला कल अच्छा हो। स्कूल में शिक्षा व घर पर संस्कारों को लेकर उनके साथ रोजाना बातचीत की जाए तो बच्चे स्वयं ही नैतिक मूल्य व संस्कारों के प्रति
सजग रहेंगे जिससे हमारा दायित्व भी पूरा हो जाएगा I कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा, रहे I वही विद्यालय बाल वाटिका के लिए रु. 14.39 मल्टी स्टेशनरी के लिए रु.16.97 एवं टॉयलेट के लिए रु.1.47 रुपए का कुल धनराशि
का बजट जारी हुआ। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, रमेश सिंह, समाजसेवी अवधेश सिंह, डीसीए गौरव पांडेय, राजीव सिंह मुन्ना बाबू,विश्वनाथ सिंह, मारकंडेय सिंह, पंकज राव, हेमंत सिंह, अरूण सिंह, दुर्गा यादव,सुरज तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।