भोपाल

जांगडा महासभा के तत्वावधान में युवक, युवती परिचय एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पंन


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल


भोपाल ।जांगडा महासभा के तत्वावधान में भोपाल रेल्वे कम्युनिटी हाल में प्रदेश स्तरीय जांगडा सभा के तत्वावधान में विवाह योग्य युवा /युवती परिचय सम्मेलन हुआ। तथा मैरिट में उत्तीर्ण छात्रों व छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।


रविदास समाज में आने वाली जांगडा समाज के सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अनेक जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रविदास समाज के क्रांतिकारी संत सत्यानंद महाराज सारंगपुर की गरिमामयी उपस्थित और उनके क्रांतिकारी प्रवचन मुख्य रूप से रहे। इस अवसर पर समाजसेवी विभिन्न जिलों के सक्रिय लोगों का सम्मान हुआ। जिन्हें साल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर हुआ।


कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पशिचम के विधायक श्री पी सी शर्मा जी ने संबोधित किया। मध्यप्रदेश जांगडा महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश बाधेवाल सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में डी एस कटारे, जयपालसिंह बामनिया, पी सी चौधरी,रमेश बकोरिया, बलदार सोलंकी, रामगोविन्द बारुआ, के एल मालवीय, जगन्नाथ बालोदिया, जी आर मालवीय, रामविलास बकोरिया, बालमुकुंद मेघवाल, सिध्दूलाल वर्मा, रामगोपाल रैकवार, आर एल भारती, शिवचरण अंगोरिया, चुन्नीलाल वर्मा, देवचंन्द बाधेवाल, सुन्दरलाल माण्डवी, तुलसीराम बिन्डैया, रामनारायण भारती, प्रकाश गोरेवर, श्रीमती लक्ष्मी गोरेवर, डाक्टर मोहन वर्मा आदि समाजसेवीओं ने अपने सम्मेलन में विचारों को व्यक्त किए।
जांगडा महासभा के इस कार्यक्रम में सतगुरु रविदास महाराज फाऊंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश नंदमेहर, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मूलचन्द मेधोनिया, राष्ट्रीय महासचिव शोभाराम गन्नोरे, राष्ट्रीय सदस्य शिवशंकर ठाकरे इत्यादि सतगुरु रविदास फाऊँडेशन भारत के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपने विचार रखे। आयोजकों ने सभी फाऊँडेशन के पदाधिकारी गणों का फूल माला पहना कर स्वागत किया।


कार्यक्रम के पूर्व संत रविदास जी एवं डॉ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित क्रांतिकारी संत सत्यानंद महाराज जी के द्रारा कर उनके प्रवचनों के साथ शुभारंभ हुआ था। इस इतिहासिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश था। सम्मेलन में उपस्थित सभी सम्मानित सामाजिक बन्धुओं को सुरुचिपूर्ण भोजन का सफल कार्यक्रम था। कार्यक्रम गरिमामयी रहा।

About The Author

Related posts