भोपाल मध्यप्रदेश

अनुसुचित जाति /जनजाति संगठनों का परिसंघ के तत्वावधान में 13 मार्च 2022 को महाधिवेशन होगा


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839


भोपाल ।अखिल भारतीय परिसंघ मध्यप्रदेश के संयोजक इंजीनियर ए. आर. सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एस. कुमरे ने बताया है कि परिसंघ का प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित 13 मार्च को
भोपाल में माननीय डॉ. उदित राज (पूर्व आईआरएस) राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय परिसंघ, नई दिल्ली के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि – डॉ. ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव परिसंघ की गरिमामयी उपस्थित में होने जा रहा है।


मध्यप्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में वर्तमान में हो रहे अत्याचार, अन्याय, भेद-भाव एवं सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण और शासकीय परिसंपत्ति की बिक्री के विरोध एवं निजी क्षेत्र में प्रतिनिधित्व आरक्षण आरक्षण की भूमिका पर प्रबुद्धजनों द्रारा विचार मंथन कर भविष्य की कार्ययोजना व रणनीति के संबंध में विशेष तौर पर विचार विमर्श किया जायेगा।


भोपाल में 13 मार्च 2022 को होने वाले अधिवेशन में मध्यप्रदेश भर के अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के जागरूक लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश के असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया एवं राजकुमार रत्नाकर प्रदेश मीडिया अध्यक्ष परिसंघ भोपाल द्रारा अपील की है कि अधिवेशन में समस्त परिसंघ के प्रदेश, संभाग एवं जिला अध्यक्षगणों सहित ब्लाक के प्रमुख अध्यक्ष अधिवेशन /सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

About The Author

Related posts