कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान सोनकच्छ
प्रदेश सहित देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में टोंकखुर्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलामखेड़ी में कुंडी की साफ-सफाई का कार्य कर कुंडी का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। बारिश के दिनों में पानी संग्रहित होगा और वाटर लेवल भी बढ़ेगा।
जिले में जल की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जारी रहेगा। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।