आगर-मालवा मध्यप्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया यह निर्देश, घरों से तिरंगा सम्मान पूर्वक उतार कर रख ले वरना कार्रवाई संभव

कबीर मीशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया यह निर्देश घरों से तिरंगा सम्मान पूर्वक उतार कर रख ले वरना कार्रवाई संभव कबीर मीशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि दिल्ली:-केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर से तिरंगा अभियान चलाया इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया गया ।

लेकिन तय समय के बाद भी काफी घरों व वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज नजर आ रहे हैं । कई स्थानों पर तो तिरंगा झुका हुआ है । केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 15 अगस्त के बाद घरों पर तिरंगा फहराना राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना में आता है । ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान सहित उतार कर सुरक्षित स्थान पर रख लें । ऐसा न करने पर कार्रवाई हो सकती है । बता दें कि लाखों लोग हैं जिन्होंने 15 अगस्त के बाद भी मकानों दुकानों से राष्ट्रीय ध्वज को नहीं उतारा है ।

यह ध्यान रखें –

संभाल कर ऐसे रखें –

•तिरंगे को उतारते समय दो व्यक्ति साइड से फोल्ड करके सम्मानजनक जगह रखें।

•तिरंगा जमीन से टच नहीं होना चाहिए तिरंगा उल्टा ना पकड़े।

•सजावट या किसी भी वस्तु में तिरंगे का इस्तेमाल ना करें ।

•तिरंगे पर कुछ भी लिखना मना है तिरंगे को कभी पानी में ना डुबाएं।

•कमर के नीचे तिरंगे को कपड़ा बनाकर पहनना अपमान है। मेज ढकने, मंच सजाने में प्रयोग ना करें । निस्तारण ऐसे करें- मिट्टी में दफनाएं या निजी स्थान पर जलाएं तिरंगे को जलाते समय सलामी भी दें ।

About The Author

Related posts