शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल कंपनी के गोदाम के पास प्याज से भरे लोडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा निवासी बंटी मालवीय और बद्री पाटीदार की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है।प्याज लेकर शाजापुर मंडी जा रहे थे मृतकदोनों व्यक्ति छोटे लोडिंग वाहन से प्याज लेकर शाजापुर मंडी आ रहे थे।
इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को सुनेरा थाने की डायल 100 के पुलिसकर्मी हेमंत सिंह जादौन और पायलट राजेश की मदद से शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के कारण लोडिंग वाहन में लदा प्याज सड़क पर बिखर गया था। पुलिस ने सड़क से प्याज हटाया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा करवाया, जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।