उत्तरप्रदेश देश-विदेश राजनीति

UP। सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा बिना माफी मांगने हुए राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे।

कबीर मिशन समाचार, तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव, कप्तानगंज। कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं और क्षेत्रीय, जातीय, धार्मिक भेदभाव नही करने का वादा करते हैं तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के साथ महाराष्ट्र में काफी ज्यादा थी किया है । उनके अत्याचार से लगभग अस्सी हजार से अधिक उत्तर भारतीय प्रभावित हुए हैं । उक्त बातें रामकोला क्षेत्र के कुस्महा में आयोजित जन जागरण सभा में कैसरगंज के सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कही।

सांसद श्री सिंह ने कहा यह राजनीतिक आंदोलन नहीं है। यह अन्याय के खिलाफ एक जन आंदोलन है। मैं उत्तर भारतीयों को जगाने आया हूं । मुंबई भले ही आर्थिक राजधानी है लेकिन उसके विकास में अस्सी प्रतिशत योगदान उत्तर भारतीयों का है।

अगर उत्तर भारतीय नहीं रहते तो उनके होटलों की रंगाई पुताई तक नहीं हो पाती । उत्तर भारतीय राम के वंशज हैं। राज ठाकरे राम के वंशजो के ऊपर महाराष्ट्र में अत्याचार करते हैं। वह किस हक से अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करने आ रहे है।

उत्तर भारतीयों पर जुर्म करने वाले राज ठाकरे को घुसने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का रिश्ता बहुत पुराना है। चंद नेता अपने स्वार्थ के लिए वैमनस्यता फैला रहे हैं। इतिहास गवाह है यूपी के लोगों ने औरंगजेब के चंगुल बाहर आए शिवाजी महाराज और उनके बेटे शंभाजी को महाराष्ट्र पहुंचाया था।

संबोधन से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को पगड़ी और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सांसद श्री सिंह अपने निजी हेलिकाप्टर से आये थे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक मदन गोविंदराव ,शंभू सिंह, महेंद्र गोड़, आशुतोष गोविंद राव, संत सिंह , राहुल गोविंद राव, संतोष सिंह, रणजीत सिंह आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा तथा संचालन सत्यपाल गोविंदराव ने किया। इस दौरान भाजपा नेता लल्लन मिश्रा, अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, रणजीत खटीक, विनय सिंह, नन्हे सिंह, विजेंद्र गोविंदराव,दुर्गेश सिंह, ब्रह्मदेव कुशवाहा, सोहन सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, सुशील सिंह, बह्माशंकर चौधरी, ठगई सिंह, धीरज राव ,नवनीत सिंह, संतराज मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts