कबीर मिशन समाचार। राहुल रतन।
बलरामपुर जिले में 108 102 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित होती जा रही हैं। आम जनमानस एंबुलेंस सेवा का भरपूर लाभ ले रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है गीता पत्नी पवन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र महाराजगंज तराइ से रेफर कर दिया गया ।
108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके एंबुलेंस UP 32 BG 9381 को बुलाया चंद मिनटों में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने वाइटल की जांच की और मरीज को लेकर अस्पताल की तरफ चल दिए लेकिन रास्ते में अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तब टेक्नीशियन उदित कुमार ने अपने पायलट अमरेश कुमार वर्मा से एंबुलेंस को किनारे लगाने को कहा
और एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया जिले के प्रोग्राम मैनेजर सचिन राज जिला प्रभारी अजहर सईद और अविनाश तिवारी एवं राघवेंद्र दिवेदी कार्य की प्रशंसा की।
More Stories
उत्तरप्रदेश। मां ने अपने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया।
उत्तरप्रदेश। धूमधाम से रगड़गंज में प्रारम्भ हुआ श्रीराम जानकी मंदिर का वार्षिकोत्सव
राजगढ़/खुजनेर। ग्राम पंचायतों में भरी पड़ी रहती है गंदगी, नहीं करते हैं स्वच्छता राशि उपयोग